एक अच्छा करियर उस छत की तरह होता है जहां मेहनत, ट्रेनिंग, मेंटरशिप, ज्ञान, लगन आदि सीढ़ियों से ही पहुंचा जा सकता है। बिना इनकी लगाई छलांग गलत जगह पहुंचा सकती है या आपको चोटिल भी कर सकती है।
इसी प्रकार सही करियर बनाने एवं जॉब पाने के लिए सही ट्रेनिंग, इंटर्नशिप आदि भी जरूरी है
ताकि आपकी अगली छलांग लंबी एवं सटीक हो
अक्सर शुरुआत में फर्म चुनने में की गई गलती आपकी तरक्की को धीमा एवं भविष्य को अनिश्चित बना सकती है. इसके लिए ये जरूरी है की पहले जॉब या यूँ कहें के करियर के पहले २-३ साल सिर्फ सीखने पर फोकस करने चाहिए, क्यूंकि इंटरव्यू एक खरीद एवं बिक्री अग्रीमेंट की तरह होता है जहाँ एम्प्लायर आपका समय खरीदता है सैलरी के बदले, लेकिन जब तक आप के पास सही हुनर एवं स्वयं को समझने की सही कला नहीं होगी आपके कैसे खुद की कीमत लगा सकेंगे, ऐसे में या तो कीमत कम होगी जो जल्दी आपको बोर कर देगी या ज्यादा होगी तो एम्प्लायर को आपको निकलने को मजबूर कर देगी.
ऐसे में अपनी कीमत की चिंता न करते हुए पहले सीखें जितना और जो जो सीख सकते हैं सीखें और जब आप तैयार हो जायें अपनी सही कीमत तय करें, यकीन मानिये कोई भी आपको वो देने से मन नहीं कर सकता.
धीरज कुमार ने Gravity Workshop में जूनियर अकाउंटेंट के रूप में ज्वाइन करके ये साबित किया की वो भविष्य की छलांग के लिए तैयार हैं।
आप भी इंतजार छोड़ें और एक सुनहरे भविष्य के लिए सही फैसला लें।